मुंबई के नावा शेवा पोर्ट से 125 करोड़ की हेरोइन जब्त

Mumbai Nava Sheva Port Heroin worth 125 cr seize

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट (Nava Sheva Port) पर एक कंटेनर से 125 करोड़ रुपये मूल्य की 25 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इस मामले में डीआरआई ने नवी मुंबई इलाके के कारोबारी जयेश सांघवी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे 11 अक्तूबर तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया हैं।

मूंगफली के तेल की खेप के बीच हेरोइन छिपाई

सूत्रों के मुताबिक, हेरोइन लाने के लिए तस्करों ने अनोखी तरकीब निकाली। उन्होंने ईरान से लाए जा रहे कंटेनर में कथित तौर पर मूंगफली के तेल की खेप के बीच हेरोइन छिपा दी थी। राजस्व खुफिया विभाग ने छापा मारकर हेरोइन बरामद कर ली। इसी तरह जुलाई में भी ईरान से तस्करी कर लाई जा रही 2000 करोड़ रुपये की हेरोइन की खेप पकड़ी गई थी। 283 किलो की मात्रा में भारत भेजी गई इस हेरोइन को भी राजस्व खुफिया विभाग ने ही पकड़ा था। इस खेप को नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से सड़क मार्ग के जरिये पंजाब भेजा जाना था। इस मामले में डीआरआई ने पंजाब के तरणतारण के रहने वाले एक आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *