बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर मुमताज Mumtaz मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल hospital में एडमिट थीं और अब वो डिस्चार्ज हो गई हैं। उन्हें डायरिया हो गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया हैं। साथ ही यह भी खुलासा किया हैं कि उनकी स्किन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
7 दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट थीं Mumtaz:
मुमताज ने अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इरिटेबल बाउल सिंड्रोम और कोलाइटिस दोनों से पीड़ित हूं। यह डायरिया का अचानक हमला था, जो सबसे अच्छी दवा के बाद भी बंद नहीं हुआ। इसलिए हॉस्पिटल में ऐडमिट होने की जरूरत थी। हॉस्पिटल में भी मुझे नॉर्मल होने में 7 दिन लग गए।” साथ ही मुमताज ने खुलासा किया कि जब वो हॉस्पिटल में थीं तब उनके पति मयूर माधवानी उस समय US में थे। उन्होंने आने की जिद की, लेकिन उन्होंने कहा कि वो इससे डील कर लेंगी।
स्किन को लेकर काफी परेशान हुईं मुमताज:
मुमताज ने आगे कहा, “मेरी स्किन ने मुझे बहुत ट्रबल किया। एक ईरानी होने की वजह से मेरी स्किन बहुत डेलिकेट हैं। मैं हॉस्पिटल में पूरे एक हफ्ते तक ड्रिप पर थी। ड्रिप का इंजेक्शन सिर्फ मेरे राइट हाथ में ही लग सकता था, लेफ्ट हैंड का यूज नहीं हो सकता था, क्योंकि मेरे लिम्फ नोड्स को तब हटा दिया गया था, जब 25 साल पहले मुझे ब्रेस्ट कैंसर हुआ था।”