कोरोना से बच्चों में बढ़ रहा अस्थमा: रिसर्च में दावा- संक्रमण के 6 महीने बाद बच्चों में अस्थमा ट्रिगर होने की समस्या बढ़ी

Asthma Corona

भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना Corona के बढ़ते मामलों के बीच एक नई रिसर्च ने चिंता बढ़ा दी हैं। जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी इन प्रैक्टिस में प्रकाशित इस स्टडी के अनुसार, कोरोना संक्रमण होने के 6 महीने बाद अस्थमा से पीड़ित बच्चों की स्थिति और खराब हो सकती हैं। रिसर्च में अमेरिका के 62,000 बच्चों को शामिल किया गया। ये सभी बच्चे पहले से Asthma अस्थमा के मरीज थे।

वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना होने के 6 महीने बाद इन बच्चों में अस्थमा की समस्या पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई। इन्हें बार-बार अस्पताल जाना पड़ा। कुछ को तो इमरजेंसी में इनहेलर और स्टेरोइड्स का इस्तेमाल भी करना पड़ा।

Asthma Corona

दूसरी तरफ, कैलिफोर्निया के चिलड्रन्स हेल्थ ऑफ ऑरेंज काउंटी की डॉ. क्रिस्टीन चाऊ कहती हैं कि अस्थमा से पीड़ित जिन बच्चों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, उनकी स्थिति में अगले 6 महीनों में सुधार देखा गया। यानी, अस्थमा के कारण न तो उन्हें बार-बार अस्पताल जाना पड़ा और न ही उन्हें स्टेरोइड ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ी।

पहले की स्टडीज में थे उलटे नतीजे:

इस रिसर्च में शामिल वैज्ञानिकों का कहना है कि ये नतीजे पिछली स्टडीज के नतीजों से उलट हैं। बता दें कि कोरोना और अस्थमा के कनेक्शन पर किए गए पुराने शोधों के मुताबिक, बच्चों में कोरोना इन्फेक्शन अस्थमा के लक्षणों को नहीं बढ़ाता हैं। हालांकि नई रिसर्च कहती हैं कि SARS-CoV-2 वायरस बच्चों में अस्थमा को ट्रिगर करने में सक्षम हैं।

Asthma Corona

Asthma मरीजों को लॉकडाउन, मास्क ने बचाया:

डॉ. चाऊ के अनुसार, पुराने शोधों में अस्थमा मरीजों और कोरोना के बीच कोई संबंध इसलिए नहीं मिला क्योंकि महामारी के पहले साल में लॉकडाउन और मास्क लगाने के कारण बच्चों का अस्थमा कंट्रोल में रहा। वो प्रदूषण की चपेट में आने से बच गए, जिससे हेल्थ एक्सपर्ट्स को ऐसा लगा कि कोरोना का अस्थमा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं।

इसे भी पढ़े: पीरियड्स और सेक्स के दौरान दर्द होता हैं?: ये एंडोमेट्रियोसिस बीमारी के लक्षण, दुनिया में 19 करोड़ महिलाएं इसकी शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *