फेडरर के विदाई मैच में रोने लगे नडाल

Nadal started crying in Federer farewell match

स्पोर्ट्स/नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के महान टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शुक्रवार देर रात लेवर कप 2022 में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। इस मुकाबले में वह स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल (Rafael Nadal) के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरे, जहां उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद फेडरर साथी खिलाड़ियों को गले लगाते हुए और स्पीच देते हुए काफी इमोशनल हो गए। उनके साथ साथ राफेल नडाल भी रोने लगे। इसके बाद 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर की आंखो में आंसू आ गए। दोनों दिग्गजों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस फोटो पर कमेंट किया हैं।

कोहली ने अपने अकाउंट पर फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा,”किसी ने सोचा नहीं होगा कि दो प्रतिद्वंदियों के दिल में एक दूसरे के लिए इतना प्यार हो सकता हैं और वे साथ ही क दूसरे के लिए ऐसा महसूस कर सकते हैं। यही खेल की सबसे बड़ी खूबसूरती हैं। य़े फोटो मेरे लिए आज तक की सबसे अच्छी फोटो हैं। जब आपके साथी और आपके दोस्त आपके लिए रोते हैं तो आप जानते हैं कि भगवान ने जो आपको टैलेंट दिया हैं। उससे आप क्या कर पाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सम्मान के सिवा और कुछ नहीं हैं।”

41 साल के फेडरर पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने विंबलडन 2021 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था। फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद तीसरे पायदान पर हैं। नडाल के नाम 22 तो जोकोविच के नाम 21 खिताब दर्ज हैं। रोजर ने अपना आखिरी ग्रैड स्लैम 2018 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में जीता था। उन्होंने खिताबी जंग में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *