नालंदा: ISI की महिला एजेंट से हुई दोस्ती के बाद सेना से जुड़े ‘Secret Details’ साझा करने वाला आर्मी जवान गिरफ्तार

Nalanda: Army jawan arrested for sharing 'secret details' related to army after befriending ISI's female agent

नालंदा: हनी ट्रैप मामले में नालंदा जिले के अस्थावां निवासी सेना के जवान गणेश प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उनके घर में सन्नाटा है। घर में एक बुजुर्ग दादा और भाभी के अलावा कोई सदस्य नहीं दिखा। गणेश के दादा का कहना है कि उसका पोता काफी अच्छे स्वभाव का था, कभी उसने कोई गलत काम नहीं किया, उसे फंसाया गया है। बता दें कि उसके ऊपर आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिला एजेंट के सम्पर्क में आकर सेना से जुड़ी जानकारी साझा कर रहा था।

वहीं, भाभी का कहना है कि उनकी शादी के कुछ ही दिन हुई है। गणेश के बारे में वह ज्यादा नहीं बता पा रही हैं। इलाके के लोगों से जब मीडिया की टीम ने बात करना चाहा तो वे लोग बात करने से इनकार कर दिया।

दरअसल, गणेश पुणे में सेना मेडिकल कोर डिवीजन में तैनात थे। गणेश को उस समय दानापुर के खगोल में गिरफ्तार किया गया जब वह छठ के बाद अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जवान गणेश के ऊपर हनी ट्रैप मामले को लेकर गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *