नए कृषि कानूनों से किसानों के हितों की रक्षा और उनकी आय में होगी वृद्धि- उपमुख्यमंत्री

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दरभंगा में आयोजित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों की मदद से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार किसान भाईयों के हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि रोडमैप के माध्यम से जहां एक ओर कृषि यांत्रिकरण, अनुदानित दर पर बीज की उपलब्धता, मिट्टी स्वास्थ्य जांच, उर्वरक, आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग एवं प्रशिक्षण इत्यादि कई नवाचारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन से उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के निर्धारण से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और हर खेत को सिंचाई का पानी योजना के माध्यम से कृषकों को सुविधा प्रदान की गई है। किसान भाई हमारे अन्नदाता है। उनके हितों की रक्षा हेतु केंद्र एवं बिहार सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन तीन नए कृषि महाविद्यालयों के खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, बिहार के किसानों को बाजार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृषि बाजार समितियों के जीर्णोद्धार एवं विकास चरणबद्ध तरीके से करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके तहत लगभग 2,700 करोड़ रुपए की लागत से अनाज, फल सब्जी एवं मछली के लिए अलग-अलग बाजार एवं स्टोरेज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानूनों के माध्यम से किसान भाईयों के हितों की रक्षा हेतु विशेष प्रबंध किए हैं। किसानों को उनकी उत्पादन का बेहतर कीमत दिलाने के उद्देश्य से धान, गेहूं, मक्का, दलहन आदि अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को निर्धारित करते हुए विगत वर्ष की तुलना में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत दिलाने हेतु धान, गेहूं, दलहन की अधिप्राप्ति हेतु पैक्सों के माध्यम से संस्थागत प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के स्तर पर आपकी ताकत है। पार्टी के कार्यक्रम एवं सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को किसानों तक ले जाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। किसानों के हित के लिए गए निर्णयों की जानकारी किसान भाइयों को दें एवं सरकार के संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के वाहक बनें। भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं की ताकत से 3 से 300 तक पहुंचने का सफर सफलतापूर्वक तय किया है। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 20 वर्ष का बेहतर गवर्नेंस का कार्यकाल इस वर्ष पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने इस अवधि में देश की राजनीति को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई दिशा प्रदान की है। 17 सितंबर को उनका 71 वां जन्मदिन है। भारतीय जनता पार्टी इस उपलब्धि को अपने नवाचारी कार्यक्रमों, नीति और निर्णयों को 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जनता तक लेकर जाएगी और इसमें भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका होगी।

कार्यक्रम के दौरान बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मोतिहारी के सांसद राधा मोहन सिंह, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद अशोक यादव, बिहार के पूर्व मंत्री एवं विधायक नंदकिशोर यादव, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, विधायक मुरारी मोहन झा, विधायक रामचंद्र प्रसाद, बिहार प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, दरभंगा के बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित संगठन एवं पार्टी से जुड़े कार्यकर्तागण और स्थानीय नागरिकगण भारी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *