IPL 2022 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। मंगलवार को BCCI ने मेगा ऑक्शन auction में हिस्सा लेने वाले 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। जिसमें 355 अनकैप्ड प्लेयर्स और 228 कैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे। हालांकि इन प्लेयर्स में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनको शायद ही इस बार नीलामी में कोई खरीददार मिले। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 5 प्लेयर्स के बारे, जो शायद इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का आता हैं। मेगा ऑक्शन के लिए अनुभवी खिलाड़ी ने अपना नाम 50 लाख के बेस प्राइस में दिया हैं, लेकिन इस बार उनके अनसोल्ड रहने की पूरी संभावना हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका खराब फॉर्म और टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होना हैं।
पिछले साल IPL 2021 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पुजारा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा था। CSK के साथ जुड़ने के साथ ही पुजारा को पूरे सात सालों के बाद IPL का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी पुजारा रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे।
इशांत शर्मा
लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का आता हैं। इशांत पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रीटेन नहीं किया। मेगा ऑक्शन के लिए इशांत ने अपना बेस प्राइज 1.50 करोड़ रखा हैं। हाल फिलहाल उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा हैं। अफ्रीका दौरे पर तो इशांत को एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
पिछले दो IPL सीजन की बात करें तो खराब फिटनेस के चलते वह केवल चार ही मुकाबले खेल सके और उनके खाते में सिर्फ 1 विकेट आया। 2019 के आईपीएल में भी इशांत ने 13 मैचों में 13 ही विकेट हासिल किए थे। इतने ज्यादा बेस प्राइस होने के कारण उनका अनसोल्ड होना तय माना जा रहा हैं।
केदार जाधव
भारत की वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद केदार जाधव के लिए आईपीएल के बीते कुछ सीजन भी कुछ खास कमाल के नहीं रहे। IPL 2021 में केदार सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आए थे, लेकिन टीम ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया। मेगा ऑक्शन के लिए जाधव ने अपना नाम 1 करोड़ के बेस प्राइस में रखा हैं।
ज्यादा बेस प्राइज, खराब फिटनेस और लचर फॉर्म के आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद ही कोई टीम इस बार उनके ऊपर दांव लगाए। पिछले दो IPL सीजन में केदार जाधव ने 10 पारियों में 16.71 की बहुत ही साधारण सी औसत के साथ केवल 117 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफई समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली हैं।
इमरान ताहिर
अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम इमरान ताहिर का हो सकता हैं। पिछले साल ताहिर खिताब पर कब्जा जमाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा था, लेकिन इस बार टीम ने उनको ऑक्शन का रास्ता दिखाया नीलामी के लिए पूर्व अफ्रीकी स्पिनर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा हैं।
ज्यादा बेस प्राइस, बढ़ती उम्र और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के चलते इस बार उनका मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के पूरे आसार हैं। लास्ट दो IPL सीजन में इमरान को केवल 4 ही मैचों में खेलने का मौका मिल सका था। ताहिर 42 साल के हो गए हैं, जिसका असर उनकी फिटनेस पर भी साफ देखने को मिलता हैं।
आरोन फिंच
लिस्ट में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और ओपनर आरोन फिंच का आता हैं। फिंच भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं, जिनको शायद ही मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार मिले। इस बार नीलामी के लिए फिंच ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा हैं।
पिछले साल ऑक्शन के दौरान भी उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था और वह अनसोल्ड रहे थे, इस बार भी उनसे अनसोल्ड रहने के आसार नजर आ रहे हैं। IPL में फिंच का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा हैं। 6 फ्रेंचाइजी से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 87 मैचों में 25.38 की औसत के कुल 2005 रन बनाए हैं।