Corona के खिलाफ अब स्वास्थ्य मंत्रालय का ‘हर घर दस्तक’ अभियान

Now the Health Ministry's 'Har Ghar Dastak' campaign against Corona

नई दिल्ली: देश में इस साल के आखिर तक Corona के खिलाफ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ‘हर घर दस्तक’ कैंपेन की शुरुआत की जा रही है। इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए अगले एक महीने ‘हर-घर दस्तक’ (Door-to-Door) टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। देश के सभी राज्यों में इस कैंपेन को चलाया जाएगा।

बुधवार को टीकाकरण अभियान को गति देने की दिशा में मंथन करने के लिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में 58 जिले ऐसे हैं जहां 50 फीसदी से भी कम टीकाकरण हुआ है। ऐसे जिलों को विशेष ध्यान देते हुए हर घर तक स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे और उन्हें टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने पूर्व एशिया समिट में हिस्सा लिया, हिंद प्रशांत क्षेत्र के मसले पर कही ये बातें

टीका लगाने के लिए किया प्रेरित

उन्होंने बताया कि अगले महीने से शुरू होने वाले हर घर दस्तक कैंपेन में स्वास्थ्य कर्मी हर घर जाकर टीके की दूसरी डोज लेने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। जिन लोगों ने पहला डोज भी नहीं लिया है, उन्हें भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। हमें हर जिले का पूर्ण रूप से टीकाकरण करना है। मुझे विश्वास है कि हम सब देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने व संपूर्ण टीकाकरण की तरफ साथ मिलकर काम करेंगे।

देश में 77 % व्यस्क आबादी ने ली खुराक

उन्होंने बताया कि देश में 77 फीसदी व्यस्क आबादी ने कोरोना रोधी टीके की एक खुराक ले ली है। 32 प्रतिशत आबादी ने दोनों खुराक ले ली है। यानि 10 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने आग्रह किया कि जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है वे टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण पर राज्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है। सभी लोगों ने सकारात्मक रूप से कोरोना के खिलाफ जंग में साथ काम करने पर जोर दिया है।

कोविड अपडेट :

  • भारत में कोविड रोधी टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 104.04 करोड़ के पार
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.20 % है, जो मार्च 2020 के बाद उच्चतम है
  • पिछले 24 घंटों में 16,156 नए मामले आए सामने
  • भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (1,60,989) है, जो बीते 243 दिन में सबसे कम संख्या है
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.19 %) पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे

वहीं केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 108 करोड़ से अधिक (1,08,00,35,085) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (नि:शुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिए प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की 11.81 करोड़ से अधिक (11,81,18,421) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *