रोहतास: दो गुटों के बीच चाकूबाजी में हुई हत्या मामले में एक शख्स गिरफ्तार, छापेमारी जारी

Rohtas: One person arrested in stabbing murder case between two groups

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में दो गुटों के बीच जानलेवा चाकूबाजी में हुई हत्या मामले में एसपी आशीष भारती ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता की है।

प्रेस वार्ता के दौरान रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले 11 सितंबर को डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनिकट में युवकों के दो गुटों के बीच चाकूबाजी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जबकि 03 अन्य युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डेहरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जिसके बाद विशेष गठित टीम द्वारा हत्या मामले के एक अभियुक्त चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को किसानों की समस्यायों को लेकर लिखा पत्र

हत्या मामले में गिरफ्तार चंदन सिंह डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनौरा गांव का रहने वाला है। वहीं, रोहतास एसपी आशीष भारती ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *