ऑस्कर अवॉर्ड 2022: वाइफ के गंजेपन का मजाक उड़ाने पर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को जड़ा जोरदार थप्पड़, यूजर्स इस तरह कर रहे रिएक्ट

Oscar Award

‘ऑस्कर अवॉर्ड 2022’ Oscar Award सेरेमनी आज लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुई। इस दौरान पॉपुलर एक्टर विल स्मिथ ने स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही हैं। सेरमेनी के दौरान विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर प्रेजेंटर क्रिस रॉक को जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। इस बवाल के बाद विल स्मिथ को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैं। वहीं कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं।

क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन का उड़ाया मजाक:

दरअसल, 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मंच पर आए प्रेजेंटर अमेरिकन कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस-सिंगर जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया। विल को वाइफ को लेकर क्रिस का यह मजाक पसंद नहीं आया। जिसके बाद विल अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और भरी महफिल में क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस वजह से थोड़ी देर तक क्रिस सन्न रह गए। उनके साथ-साथ सेरेमनी मौजूद लोग भी दंग रह गए थे।

क्रिस ने मांगी विल से माफी, बोले-ऐसा कभी नहीं करूंगा:

Oscar Award

फिर बाद में विल ने रॉक को वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर दोबारा मत लाना। इसके बाद क्रिस को भी अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वो ऐसा कभी नहीं करेंगे। वहीं बाद में स्मिथ ने भी क्रिस से माफी मांगी। पहले तो सेरेमनी में मौजूद सेलेब्स को लगा कि ये कोई मजाक हैं, लेकिन बाद में माहौल गंभीर होता देख अहसास हो गया कि इतने बड़े मंच पर कुछ ऐसा हुआ हैं, जो ऑस्कर के इतिहास में कभी नहीं हुआ। अब सोशल मीडिया पर #WillSmith और #ChrisRock ट्रेंड हो रहे हैं। उनका वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा हैं और इस घटना को देख पूरी दुनिया शॉक्ड में हैं।

बीमारी के कारण विल की पत्नी ने कटवाए थे बाल:

सेरेमनी में विल स्मिथ को अपनी फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला हैं। लेकिन, अवॉर्ड मिलने से पहले उनका होस्ट क्रिस रॉक के साथ यह झगड़ा हुआ था। दरअसल, होस्ट क्रिस मंच पर विल की वाइफ जाडा पिंकेट स्मिथ के बालों पर कमेंट कर रहे थे, यही बात एक्टर को बुरी लग गई और वो आपा खो बैठे थे। क्रिस ने जाडा के गंजेपन पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘जी.आई, जेन’ में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया हैं। जबकि, जाडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे। दरअसल, वो एलोपीशिया बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने अपने बाल कटवा दिए थे।

इसे भी पढ़े: OSCAR 2022: भारत की ‘राइटिंग विद फायर’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में शामिल, यहां देखे अवॉर्ड नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

यूजर्स इस तरह कर रहे रिएक्ट:

सेरेमनी में हुई इस घटाना के बाद विल स्मिथ को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। कई यूजर्स कह रहे हैं कि इतने बड़े मच पर विल स्मिथ को ऐसा नहीं करना था। KRK ने भी इस मामले पर पोस्ट किया हैं। उन्होंने लिखा कि विल स्मिथ ने जो कुछ भी किया, वो सही किया। किसी को भी किसी की वाइफ की बीमारी पर मजाक करने का हक नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा हैं कि इतने बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी में कुछ ऐसा भी हो सकता हैं। वो इसको लेकर मजेदार पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *