चीन में Corona से हाहाकार, भरने लगे अस्पताल, कब्रिस्तान में जगह नहीं

Outcry from Corona in China, hospitals started filling up

बीजिंग: चीन में कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी से फैल रहा है। चीन के बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। सीनियर महामारी एक्सपर्ट ने चीन के 60 फीसदी लोग कोविड से संक्रमित हो सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि तेजी से संक्रमण की वजह से लाखों लोगों की मौत हो सकती है।

चीन ने आम लोगों के विद्रोह के बाद बिना किसी तैयारी के ही जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दे दी है, इसके बाद चीन के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।

महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फीगल-डिंग (Eric Feigl Ding) ने बताया कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से भर गए हैं। एक्सपर्ट का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 फीसदी से अधिक और दुनिया की 10 फीसदी आबादी के संक्रमित होने की संभावना है। तेजी से संक्रमण बढ़ने के बाद लाखों लोगों की मौत होने की आशंका है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग के नामित श्मशान घाटों में से एक हाल के दिनों में शवों से भरे नजर आए। ये देश में महामारी प्रतिबंधों में अचानक ढील देने की ओर इशारा करता है। WSJ की रिपोर्ट की माने तो श्मसान परिसर में काम करने वाले लोगों के मुताबिक चीनी राजधानी के पूर्वी छोर पर बीजिंग के कब्रिस्तान में अंत्येष्टि सेवाओं के अनुरोधों में उछाल आया है।

अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच 04 मौतों की घोषणा के बाद से चीन ने बीजिंग में किसी भी कोविड से मौत की सूचना नहीं दी है। चीन में होने वाली मौतों को बहुत कम रिपोर्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम संस्कार सेवाओं में हाल में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। महामारी एक्सपर्ट के मुताबिक, बीजिंग में दाह संस्कार नॉनस्टॉप हो रहे हैं। मुर्दाघर ओवरलोडेड हैं। दाह संस्कार के लिए लंबी कतार लगी है।

भारत की हवाई सीमा के उल्लंघन ‘LaC’ की कोशिश में ड्रैगन, वायुसेना ने भेजे फाइटर प्लेन

चीन कोरोना वायरस के छोटे से प्रकोप के खिलाफ भी पिछले तीन सालों से अपने ‘जीरो कोविड’ दृष्टिकोण को लागू करता आया था लेकिन लॉकडाउन, कोविड टेस्ट और क्वारंटाइन सिस्टम को खत्म करने के बाद मामलों को काफी तेजी से इजाफा हुआ। गौरतलब है कि कम टीकाकरण दर और असंगठित इमरजेंसी सेवाओं के कारण चीन की एक बड़ी आबादी वायरस की चपेट में है। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील के कारण चीन की 1.4 अरब आबादी में से 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *