PM Modi के मोरबी दौरे से पहले रंगाई-पुताई और रातभर सफाई, विपक्ष ने उठाए सवाल

Morbi Hospital

अहमदाबाद: गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में 143 लोगों की मौत हो गई, कई लोग जख्मी हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) मंगलवार को मोरबी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी मोरबी पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। इसे पहले पीएम ने इस हादसे को लेकर दुख भी जताया था, साथ ही गुजरात दौरे पर पीएम मोदी इस हादसे के बाद भावुक नजर आए थे। बता दें कि पीएम मोदी अभी गुजरात दौरे पर ही हैं। जहां वो कई विकास से जुड़े कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।

मोरबी में पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसके बाद प्रदेश के विपक्षी दल खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी तो आप ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है।

‘त्रासदी का इवेंट’

कांग्रेस ने मोरबी के अस्पताल की तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें अस्पताल में पीएम के दौरे से पहले रंगाई-पुताई होती दिख रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि ‘त्रासदी का इवेंट’। कल पीएम मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाची टाइल्स लगाई जा रही है। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी ना रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती। इतने लोगों की मौत हो गई और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।

Painting and overnight cleaning before PM Modi Morbi tour

आप ने दिया इसे फोटोशूट का नाम

आम आदमी पार्टी ने भी इसे लेकर वीडियो जारी करते हुए सवाल खड़े किए हैं और फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है। आप पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है- मोरबी जिला अस्पताल में रातों-रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल पीएम मोदी के फोटोशूट में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए। 143 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *