विराट के इस्तीफे पर पोंटिंग का बड़ा दावा: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी जारी रखना चाहते थे कोहली, IPL के दौरान हुई थी बात

Test Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट टीम (Test match) की कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट में चर्चा का बड़ा विषय ये हैं कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा। कप्तानी की रेस में लिमिटेड ओवर के कैप्टन रोहित शर्मा, ओपनर केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम आगे चल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली के इस्तीफे और रोहित शर्मा को टीम का अगला टेस्ट कैप्टन बनाए जाने की बात रखी हैं।

IPL 2021 के दौरान कोहली से हुई थी बातहिटमैन को बनाया जाए टेस्ट कैप्टन:

Test Kohli

ICC की वेबसाइट पर पोंटिंग ने कहा- मैंने IPL 2021 के दौरान विराट कोहली के साथ बातचीत की थी, तब वह White Ball क्रिकेट की कप्तानी से हटने के बारे में बात कर रहे थे। वह टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी जारी रखने को लेकर काफी जुनूनी थे, लेकिन जब उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया तो मैं काफी हैरान था।

पोंटिंग ने अपने अनुभव के आधार पर कहा- कोहली ने यह फैसला करने से पहले कई चीजों पर गौर किया होगा। वह लगभग 7 साल तक कप्तान रहे। दुनिया में अगर कोई देश हैं जिसकी कप्तानी करना सबसे मुश्किल काम हैं तो वह भारत हैं, क्योंकि वहां खेल बेहद लोकप्रिय हैं और प्रत्येक भारतीय अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहता हैं।

हिटमैन को बनाया जाए टेस्ट कैप्टन:

ICC के एक एपिसोड में ईशा गुहा के साथ बातचीत के दौरान पोंटिंग ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को भारत को नया टेस्ट कैप्टन बनाना चाहिए। उन्होंने कहा- जब रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तब मैं मुंबई इंडियंस में था। उन्होंने ऑक्शन में मुझे कप्तान के रूप में खरीदा था, लेकिन मेरा प्रदर्शन खुद को टीम में रखने लायक नहीं था और इसी वजह से मुझे किसी अन्य खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनानी थी। कप्तान के लिए टीम के मालिकों और अन्य सपोर्ट स्टाफ की तरह से कई सुझाव आए, लेकिन मैं रोहित को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट था।

इसे भी पढ़े: भारत Vs साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट: कोहली और पंत ने संभाली भारतीय पारी, स्कोर 148/4, टीम इंडिया की लीड 160 के पार

टेस्ट में भी बेस्ट होंगे रोहित:

Test Kohli

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ऐसा कहना हैं कि रोहित शर्मा ने खुद को White Ball फॉर्मेट में खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को पहले ही साबित कर दिया था, लेकिन हाल फिलहाल के समय में उनकी टेस्ट क्रिकेट की सफलता ने वर्ल्ड क्रिकेट में उनके कद को और ऊंचा कर दिया हैं।

पोंटिंग ने कहा- रोहित ने अभी तक बतौर कप्तान शानदार ​काम किया हैं, लेकिन BCCI को यह फैसला लेना हैं कि वे क्या चाहते हैं। क्या वे अलग-अलग कप्तान रखना चाहते हैं या फिर सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान बनाए रखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *