प्रयागराज के मानिकपुर में दोबारा मतदान शुरू: 27 फरवरी को हुए चुनाव के बाद मतदान कर्मियों से गुम हो गए थे अभिलेख, शाम चार बजे तक 55 फीसद हो चुका हैं मतदान

Prayagraj Voting

प्रयागराज: प्रयागराज Prayagraj के हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर मतदेय स्थल (311) पर आज यानी 03 मार्च को पुनर्मतदान शुरू हो गया हैं। शाम चार बजे तक 55 फीसद से ज्यादा मतदान हो Voting चुका हैं। बता दें कि यहां 27 फरवरी को पांचवें चरण के दौरान चुनाव संपन्न हो चुका हैं, लेकिन मतदान कर्मियों की लापरवाही से चुनाव संबंधित अभिलेख बस में से गुम हो गए थे। इसकी जानकारी जब जिला प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दी तो दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया था।

एक मार्च को ही उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने इस मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान कराए जाने की घोषणा कर दी थी। यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका हैं जो शाम बजे बजे तक चलेगा। हंडिया तहसील के एसडीएम रमेश चंद्र मौर्या ने बूथ पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा हैं।

बायीं मध्यमा अंगुली में लगाएंगे स्याही:

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 27 फरवरी को जो भी मतदाता मतदान कर चुके हैं, उनके दाहिने हाथ की अंगुली में स्याही लग चुकी हैं। इस बार उनके बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में स्याही लगाई जाएगी ताकि कोई असुविधा या कन्फ्यूजन न होने पाए।

27 फरवरी को 630 लोगों ने किया था Voting:

यहां 27 फरवरी को हुए चुनाव के दौरान 630 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मानिकपुर मतदेय स्थल पर वोटर लिस्ट के मुताबिक, 1058 मतदाता हैं। यहां के मतदाताओं में खुशी भी हैं कि इन्हें दोबारा मतदान करने का मौका मिला हैं। इस बार वह बिल्कुल सोचकर समझकर अपने नेता का चुनाव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *