प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के लिए दिया नया ‘स्लोगन’

PM Modi to inaugurate 'Centre-State Science Conference' on September 10

इंदौर: इंदौर में 03 दिनों प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद बुधवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली समिट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा- विकसित भारत के निर्माण में मप्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। मध्य प्रदेश आस्था, आध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल और एजुकेशन में अजब भी है, गजब भी हैं और सजग भी हैं। ये समिट तब हो रही हैं जब भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका हैं। हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो ये हमारा सिर्फ एस्पीरेशन नहीं बल्कि हर भारतीय का संकल्प हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत विश्व के कई देशों से बहुत अच्छी स्थिति में हैं। भारत इस साल जी-20 ग्रुप में भी बढ़ती हुई इकॉनोमी वाला देश हैं। एक ताजा सर्वे में बताया गया कि विश्व के ज्यादातर इनवेस्टर्स भारत को पसंद कर रहे हैं। भारत इज ऑफ लिविंग एंड इज ऑफ बिजनेस पर काम कर रहा हैं।

50 हजार स्वीकृतियां दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हमने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया। जिससे मप्र जुड़ चुका हैं। इससे अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं। भारत का आधुनिक होता इंफ्रा हो रहा हैं। भारत में एक नेशनल प्लेटफार्म पर देश की सरकार, एजेंसियां और इनवेस्टर्स से जुड़ा अपडेटेड डाटा रहता हैं। भारत दुनिया के सबसे कॉम्पीटीटिव लॉजिस्टिक प्लेटफार्म के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए कमिटेड हैं। इसी लक्ष्य के साथ हमने नेशनल इनवेस्टर्स पॉलिसी लागू की हैं।

GIS का आज का शेड्यूल

दोपहर 2 बजे से 5 समानांतर सत्र होंगे

एग्रीकल्चर, फूड एण्ड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल एंड हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एंड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे।

दोपहर 3 बजे से टेक्सटाइल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा।

शाम 4 से 5:30 बजे तक आईटी, पर्यटन, लॉजिस्टिक एंड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट विषय पर सत्र होंगे।

शाम 4:30 से ऑटो मोबाइल एंड ऑटो कम्पोनेंट विषय पर विशेष सत्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *