पृथ्वी शॉ के आम खाने का VIDEO: दिल्ली के बल्लेबाज ने आम चुराए, मैदान पर खाते देख साथी खिलाड़ियों ने टोका, तो गुठली पकड़ा दी

Prithvi Shaw

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ prithvi Shaw के आम खान के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। DC ने शॉ के दो वीडियो रिलीज किए हैं, जिनमें वे IPL मैच की प्रैक्टिस के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डलिया में रखे आम चुराकर उसे खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान साथी खिलाड़ियों से उन्होंने मजेदार बातचीत भी की, जो सुर्खियां बटोर रही हैं। खास बात यह हैं कि साथी खिलाड़ी पृथ्वी को आम खाना भी सिखा रहे हैं।

पहले वीडियो में पृथ्वी शॉ स्टेडियम में रखे हुए आम उठाकर अपनी जेब में भरते दिखाई दिए थे। 11 सेकेंड के इस वीडियो में जब किसी ने उन्हें टोका, तो पृथ्वी ने अनसुना कर दिया और सारे आम उठा लिए।

Prithvi Shaw

दूसरे वीडियो में पृथ्वी कहते हैं कि उन्हें आम को काटकर खाना नहीं आता। इस पर साथी खिलाड़ी पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी आम नहीं खाए? इस सवाल के जवाब में पृथ्वी कुछ कह नहीं पाते और झेंपकर मुस्कुराते हैं और आम को सूंघकर पूछते हैं कि इसका क्या करना हैं। जवाब में ऑलराउंडर ललित यादव उन्हें आम चूसकर दिखाते हैं। इसके बाद पृथ्वी आम पर टूट पड़ते हैं।

गुठली दूसरों को थमाते दिखे पृथ्वी:

आम खाने के बाद पृथ्वी गुठली बाहर निकालकर उसे चूसते हुए नजर आते हैं। पृथ्वी के हाथ में गुठली देख उनसे कहा जाता हैं कि ऐसे हाथ-मुंह गंदा करके आम नहीं खाना चाहिए। अब तक आम के रस में डूब चुके पृथ्वी साथी खिलाड़ी के हाथ में गुठली पकड़ाकर कहते हैं- ‘तू भी खा।’ यह देखकर सब लोग मुस्कुराने लगते हैं।

Prithvi का IPL में 170 का स्ट्राइक रेट:

Prithvi Shaw

लगातार 2 पारियों में गुजरात और लखनऊ के खिलाफ जोरदार बैटिंग करने वाले पृथ्वी इस सीजन में 40 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बना चुके हैं। अगर DC को प्लेऑफ तक का सफर तय करना हैं तो पृथ्वी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। इस धमाकेदार बल्लेबाज के आम खाने का मजेदार वीडियो देखने के लिए खबर के ऊपर लगी इमेज पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *