रणवीर सिंह Ranveer Singh ने हाल ही में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच चल रही डिबेट पर अपना रिएक्शन दिया हैं। किच्चा सुदीप के हिंदी भाषा पर बयान से इसकी शुरुआत हुई थी और फिर अजय देवगन ने बयान पर असहमति जताई। जिसके बाद बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच बहस छिड़ गई। रणवीर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा एक ही हैं।
हिंदी डिबेट पर रणवीर का रिएक्शन:
रणवीर ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “मैं एक आर्टिस्ट हूं और मुझे फिल्म बिजनेस की इतनी समझ नहीं हैं। क्योंकि ना मैं एक प्रोड्यूसर हूं और ना ही ट्रेड पर्सन। मैं एक पेड प्रोफेशनल हूं, मुझे कैमरे के सामने मेरी आर्ट को दिखाने के लिए पैसे मिलते हैं और मेरी समझ वहीं तक सीमित हैं। मेरे हिसाब से ये फिल्में जैसी भी हैं बहुत अच्छी हैं।”
सब अपना ही हैं-Ranveer:
रणवीर भारतीय सिनेमा में भाषा के आधार पर अंतर न करने को लेकर आगे बात की। एक्टर ने कहा, “मैंने पुष्पा और RRR देखी, पर मुझे उनकी वो भाषा नहीं आती हैं। लेकिन मैं इन फिल्मों और काम को देखकर सरप्राइज था। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं केवल काम को बढ़ावा देता हूं। जो इन दोनों फिल्मों में शानदार तरीके से किया गया हैं और मुझे बहुत प्राउड हैं कि साउथ की फिल्में इतना अच्छा काम कर रही हैं। मुझे सच में बहुत गर्व हैं और ये तो सब अपना ही हैं यार, इंडियन सिनेमा एक हैं।”
13 मई को रिलीज होगी ‘जयेशभाई जोरदार’:
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नजर आएंगे। एक्टर फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। कॉमेडी ड्रामा फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था।