IPL 2022 में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स व गुजरात टाइटंस के बीच हैं। जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नाई Ravi Bishnoi की फिरकी का जादू आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नजर आएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 4 करोड़ में खरीदा हैं।
इससे पहले रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल से डेब्यू करने वाले रवि का सलेक्शन फरवरी में इंडिया टीम के लिए भी हुआ और इसी वर्ष रवि ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यु किया। पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। आज लखनऊ टीम से रवि आईपीएल खेलेंगे। रवि के फैंस को उम्मीद हैं कि इस मैच में भी रवि अपनी फिरकी का जादू चलाएंगे।
Ravi के क्रिकेट का सफर:
आईपीएल हो या इंटरनेशनल टी-20 मैच सभी में रवि ने अपना जादू चलाया हैं। रवि के क्रिकेट की शुरुआती दौर को लेकर उनके परिवार का कहना हैं कि बचपन में रवि घर में बॉलिंग करके घर के कांच तोड़ देता था। इस बात को लेकर भाई -बहन में अक्सर झगड़ा हो जाता। रवि के पिता मांगीलाल बताते हैं कि मैं शिक्षक हूं तो जाहिर हैं कि उसकी पढ़ाई पर जोर देता था, लेकिन उसका मन हमेशा खेलने में रहता।
मुझे ही उसकी जिद के आगे झुकना पड़ा। प्रेक्टिस के लिए एकेडमी जाना शुरू किया तो मैं ही उसे वहां छोड़कर आता और लेने जाता। इस वजह से कई बार लेट हो जाता तो उसे डांट भी लगाता, लेकिन आखिर उसकी जिद ही हैं जिसने उसे आज इस मुकाम पर पहुंचाया।
करियर की शुरुआत यूं हुई:
रवि को दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया था। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। 2018 में रवि ने राज्य संघ की ओर से हुए 5 मैचों में 15 विकेट लिए। इसके बाद नेशनल बोर्ड की ओर से हुए टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए, शतक बनाया। फिर भी अंडर-19 टीम के लिए नहीं चुने गए। इसके बावजूद वे निराश नहीं हुए और लगातार प्रैक्टिस से खुद को इंप्रूव करते रहे।
लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फरवरी 2018-19 में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चुना गया। उन्होंने पहला टी-20 मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला। इसके बाद जुलाई में रवि ने अपना पहला यूथ ODI मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके थे।
अंडर-19 विश्वकप में खेले:
रवि ने लिस्ट-A क्रिकेट की शुरुआत सितम्बर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर टीम के खिलाफ की। उन्हें अक्टूबर में इंडिया-A टीम में देवधर ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया। इसके बाद दिसम्बर 2019 में 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ।
किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा था:
भारतीय अंडर-19 में चुने जाने के कुछ महीनों बाद आईपीएल-2020 की ऑक्शन हुई। रवि के लिए 20 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली 2 करोड़ तक पहुंच गई। वे किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए। इस वर्ष रवि को 4 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ जॉइंट्स ने खरीदा हैं।