बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके बेटे रणबीर Ranbir कपूर अपने दिवंगत पिता ऋषि Rishi कपूर को बहुत मिस करते हैं। नीतू ने कहा कि एक भी ऐसा दिन नहीं होता हैं जब उनकी फैमिली ऋषि कपूर को याद नहीं करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऋषि के चले जाने के बाद उनके लिए शुरुआती 6 महीने बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरे रहे थे।
पापा Rishi को बहुत मिस करते हैं रणबीर:
नीतू ने कहा, “रणबीर उन्हें बहुत मिस करते हैं। उनके मोबाइल स्क्रीनसेवर में अभी भी ऋषि की फोटो हैं। ऐसे भी दिन होते हैं जब मैं उनकी आंखों में आंसू देखती हूं, लेकिन वो मेरे लिए स्ट्रोग बने रहते हैं। ऋषि उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें भुलाया जा सकता हैं।
हर दिन मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिलती हूं, जिसके पास उनसे जुड़ी कोई कहानी या किस्सा होता हैं। मुझे लगता हैं कि कहीं न कहीं, वो अभी भी मुझसे जुड़े हुए हैं।”
‘डांस दीवाने जूनियर्स’ से नीतू कर रही हैं टीवी डेब्यू:
नीतू की बात करें तो वो बच्चों के डांस पर बेस्ड रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में जज के रूप में टीवी डेब्यू कर रही हैं। वहीं उनके नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी को-जजिस के रूप में नजर आ रहे हैं। साथ ही करण कुंद्रा शो को होस्ट कर रहे हैं।
इसके अलावा वो ‘जगु जुग जियो’ से बॉलीवुड में भी वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी हैं।
नीतू आखिरी बार 2013 की फिल्म ‘बेशरम’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने ऋषि और रणबीर के साथ काम किया था। बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से जूझने के बाद ऋषि का निधन हो गया था।