नई दिल्ली: रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट टीम के भी कप्तान होंगे। BCCI तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान captain की पॉलिसी पर लौटा हैं। रोहित के नाम पर मुहर अगले हफ्ते लग सकती हैं। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी चयन होगा।
BCCI के एक अधिकारी ने वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही कप्तान बनें। उन्होंने कहा कि रोहित के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद किया जाएगा।
बता दें कि अभी हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद अभी तक किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान नहीं बनाया गया हैं।
24 फरवरी से शुरू होगी सीरीज की शुरुआत:
BCCI ने मंगलवार को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया हैं। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस मैच में रोहित उनके कप्तान होंगे। सीरीज का पहला टी-20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी।
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दी मात:
टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रही हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। रोहित की कप्तानी में भारत ने 39 साल में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप किया था।
16 फरवरी से दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला हैं। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना हैं। ऐसे में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज काफी अहम मानी जा रही हैं।