रोहित शेट्‌टी ‘मिशन फ्रंटलाइन’ से OTT पर करेंगे डेब्यू, तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन स्टारर ‘लूप लपेटा’ का ट्रेलर आउट

mission frontline ott

रोहित शेट्टी नए साल में OTT पर नई पारी शुरुआत करने जा रहे हैं। इस 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे पर वो ‘मिशन फ्रंटलाइन’ (mission frontline) नामक डॉक्यूमेंट्री डिस्कवरी प्लस ऐप पर ला रहे हैं। इसमें डाक्यूमेंट्री में रोहित कश्मीर पुलिस की स्पेशल आर्म्ड फोर्स की ट्रेनिंग और उनकी डेली लाइफ का एक्सपीरिएंस लेते नजर आएंगे। इसकी पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई हैं। डाक्यूमेंट्री के पहले के सीजनों में सारा अली खान और राणा दग्गुबती नजर आए थे। राणा दग्गुबती ने ‌BSF जवान के साथ एपिसोड शूट किए थे। वहीं सारा ने आसाम में जाकर स्पेशल विमेन पुलिस फोर्स के साथ शूट किया था। रोहित शेट्टी भी वहां चैलेंज एक्सेप्ट कर मिले असाइनमेंट को पूरा करेंगे।

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन स्टारर ‘लूप लपेटा’ का ट्रेलर आउट:

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन स्टारर ‘लूप लपेटा’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। फिल्म 4 फरवरी 2022 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये कॉमेडी थ्रिलर जॉनर की फिल्म हैं। ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “50 लाख 50 मिनट। क्या सवी सत्या को समय के भीतर बचा पाएगी?” लूप लपेटा को आकाश भाटिया ने डायरेक्ट किया हैं।

‘केजीएफ चैप्टर-2’ के एक्शन सीक्वेंस संजय दत्त खुद करेंगे:

mission frontline ott

संजय दत्त ‘केजीएफ चैप्टर-2’ में विलेन अधीरा के रोल में हैं। इस फिल्म में कई एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसको बिना किसी बॉडी डबल के संजय ने खुद करने का फैसला किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘संजय के इस डिसीजन के बाद प्रोडक्शन टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मना करने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने टीम को कहा, अगर मैं खुद एक्शन सीन नहीं करूंगा तो अधीरा के कैरेक्टर की क्वालिटी खत्म हो जाएगी। ‘केजीएफ चैप्टर-2′ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

प्रोसेनजीत चटर्जी भी कोरोना पॉजिटिव:

बांगला एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। चटर्जी ने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उनके टेस्ट हुए और बीमारी का पता चला। 59 साल के एक्टर ने लिखा-“दुर्भाग्य से मुझे कोरोना संक्रमण हो गया हैं। अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद मैं घर आइसोलेशन में हूं और शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *