कोहली की जिद पर रोहित ने लिया DRS: वेस्टइंडीज की पारी के 8वें ओवर में अंपायर दी वाइड, कोहली ने कहा- 2 आवाज आई मैं बोल रहा हूं रिव्यू ले

review Rohit

कोलकाता: भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हर दिया। इस जीत के साथ भारत की सीरीज में 1-0 से बढ़त हो गई हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच का वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें वर्तमान कप्तान और पूर्व कप्तान DRS को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में यह सुनाई दे रहा हैं कि विराट रोहित Rohit लेने को जिद कर रहे हैं और कह रहे हैं मैं बोल रहा हूं review रिव्यू ले।

रोहित ने DRS लिया, पर उसका फायदा नहीं मिला। हालांकि, भारत का रिव्यू खराब नहीं हुआ, क्योंकि रोहित DRS लेने से पहले ही स्कायर लेग अंपायर ने स्टंप्स के लिए थर्ड अंपायर को इशारा कर दिया था।

वेस्टइंडीज की पारी के 8वें ओवर रवि बिश्नोई फेक रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप की बाहर थी और भारतीय फील्डर्स ने रोस्टन चेस के खिलाफ अपील की। भारत के फील्डर दावा कर रहे थे कि गेंद चेस के बल्ले का किनारा लेकर ऋषभपंत के हाथों में गई हैं, लेकिन अंपायर ने बॉल को वाइड करार दिया।

https://twitter.com/im_maqbool/status/1493954869409247236

कप्तान रोहित ने अन्य खिलाड़ियों से रिव्यू के लिए सलाह मांगी। कोहली भी तुरंत वहां आ गए। रोहित ने अंपायर के वाइड देने के फैसले पर सवाल किया।

उन्होंने कहा वाइड कहां दे रहा हैं यार, वहीं विराट कोहली को यह कहते सुना गया-2 आवाज आई हैं। रिव्यू लो मैं बोल रहा हूं। रोहित भी विराट की बात से सहमत हो गए और उन्होंने DRS लेने का फैसला किया। टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद चेस के पैड पर लगने के बाद विकेटकीपर के हाथ में गई हैं, जिसकी वजह से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।

review Rohit

Review के बाद अंपायर ने वाइड बॉल का फैसला वापस लिया:

हालांकि भारत का रिव्यू खराब नहीं हुआ। अंपायर ने वाइड बॉल के फैसले को वापस ले लिया। वहीं रोहित के रिव्यू लेने से पहले ही स्क्वायर लेग अंपायर ने स्टंप्स के लिए थर्ड अंपायर को इशारा कर दिया था।

चेस का पैर भी क्रीज के अंदर ही था, जिसकी वजह से वह LBW भी करार नहीं दिए गए। वहीं चेस भी बहुत बड़ी पारी नहीं खेल सके और 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर रवि बिश्नोई के शिकार बन गए। रवि का यह उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पहला विकेट रहा।

इसे भी पढ़े: भारत Vs वेस्टइंडीज पहला टी-20 आज: 5 साल से विंडीज से टी-20 सीरीज नहीं हारा भारत, कोलकाता में ये हो सकती हैं भारत की प्लेइंग-XI

वेस्टइंडीज ने बनाए 157 रन:

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले फील्डिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। इसके बाद भारत ने 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

रोहित और ईशान किशन के बीच पहले विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके। हर्षल पटेल को भी 2 विकेट मिले। रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *