ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ RRR का ‘नाटू-नाटू’

RRR's 'Natu-Natu' nominated for Oscar

मुंबई: ऑस्कर 2023 के फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट कर दी गई हैं। इसमें भारतीय फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया हैं। इस गाने को एम एम कीरवानी ने कंपोज किया हैं। पिछले दिनों नाटू-नाटू गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था।

20 कैटेगरी में ऑस्कर फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस किए गए हैं जिनमें अवतार: द वे ऑफ वाटर और द टॉपगन मेवरिक को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं। वहीं, भारत की ऑल दैट ब्रीद्स, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और द एलिफेंट विस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट हुई हैं।

मेकर्स ने ऑफिशियल हैंडल पर जाहिर की खुशी

RRR ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘हमने इतिहास बनाया हैं। ये बताते हुए हमें गर्व हैं कि नाटू-नाटू 95वें एकेडमी अवॉर्ड की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला हैं।’

12 से 17 जनवरी तक चली वोटिंग

ऑस्कर के लिए कुल 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट 09 जनवरी को रिलीज की गई थी। इन सभी फिल्मों के लिए 12 से 17 जनवरी तक नॉमिनेशन वोटिंग चली । आखिरकार 24 जनवरी को लिस्ट सामने आ गई, जिसमें RRR सबसे आगे निकली। इस साल 12 मार्च 2023 को 95वीं ऑस्कर सेरेमनी होगी।

RRR को विदेश में भी मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी

RRR's 'Natu-Natu' nominated for Oscar

RRR सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही सुपरहिट नहीं थी, बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसे विदेश में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली। अमेरिका और जापान में इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

ऑस्कर रेस लिस्ट में शामिल थीं कई भारतीय फिल्में

RRR और द लास्ट शो के अलावा ऑस्कर रिमाइंडर लिस्ट में कांतारा, गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, मराठी फिल्म मैं वसंतराव, तुझ साथी कही ही, इराविन निझल और विक्रांत रोना जैसी फिल्में शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *