कीव/मॉस्को: रूस यूक्रेन Russia Ukraine जंग का आज 42वां दिन हैं। इसी बीच यूक्रेन के बूचा शहर में हुए कथित नरसंहार पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि खून बहाकर और मासूमों को मारकर किसी भी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता। रूस और यूक्रेन को बातचीत के जरिए इस समस्या को हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा- अगर भारत इसमें मध्यस्थता करता हैं तो खुशी होगी।
इधर, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक कार रूसी दूतावास के गेट से टकरा गई। हादसे में कार में आग लग गई और ड्राइवर की मौत हो गई। बुखारेस्ट पुलिस का कहना हैं कि कार बुधवार सुबह करीब 6 बजे एम्बेसी के गेट से टकराई, लेकिन कंपाउंड में घुस नहीं पाई।
मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि ये महज हादसा था या कार को जानबूझकर दूतावास से टकराया गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं।
अन्य अपडेट्स:
न्यूजीलैंड सरकार ने रूस से होने वाले सभी आयातों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया हैं। साथ ही टेलिकॉम इक्विपमेंट और इंजन जैसे इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगी।
अमेरिका यूक्रेन को 100 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर निकालने की मांग की।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का कहना हैं कि रूस के साथ युद्ध करना अमेरिकी लोगों के हित में नहीं हैं। हालांकि हम यूक्रेन को अपना समर्थन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में EU:
दूसरी तरफ, यूरोपियन यूनियन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को घेरने के लिए अब उनकी बेटियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन की एक बेटी नीदरलैंड में रहती थी, हालांकि रूस ने कभी उसकी पहचान को उजागर नहीं होने दिया।
रूस को इकोनॉमिक फ्रंट पर घेरने की तैयारी:
बिजनेस वेबसाइट ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और G-7 मिलकर रूस में होने वाले सभी नए इन्वेस्टमेंट पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस का कहना हैं कि ब्रिटेन तब तक नहीं रुकेगा, जब पुतिन नाकाम नहीं हो जाते।