रूस-यूक्रेन जंग अपडेट्स: मारियुपोल थिएटर पर पिछले महीने हुए रूसी हमले में मौत का आंकड़ा आया, 600 ने जान गंवाई थी

russia

कीव/मॉस्को: रूसी Russia सेना ने पिछले महीने मारियुपोल थिएटर पर मिसाइल अटैक किया था। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में अब 600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के सबूत सामने आए हैं। AP ने रेस्क्यू टीम के हवाले से बताया कि जितना अनुमान लगाया था, रूसी हमला उसके मुकाबले कहीं ज्यादा भयानक था।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्कैंडिनेवियाई देश डेनमार्क की आजादी के 77 साल पूरे होने पर एक संदेश जारी किया हैं। उनका कहना हैं कि रूस युद्ध को रोकने के लिए तैयार नहीं हैं। वह यूक्रेन और अन्य यूरोपीय देशों पर कब्जा करने का सपना देख रहा हैं, लेकिन यह सपना सच नहीं होगा। शांति का सपना सच होगा, वैसे ही जैसे 77 साल पहले हुआ था।

जेलेंस्की ने आगाह किया हैं अन्य यूरोपीय देश भी रूसी सेना के हमले की जद में आ सकते हैं। उन्होंने कहा यूक्रेन में महाद्वीप का भविष्य तय हो गया हैं। न सिर्फ हमारे यहां, बल्कि हमारे पड़ोसी देशों में भी शांति होगी। कोई नहीं बता सकता कि यह युद्ध कितने और दिनों तक चलेगा, लेकिन मुझे भरोसा हैं कि हमारे आजादी के दिन नजदीक आ रहे हैं।

Russia-यूक्रेन जंग के प्रमुख अपडेट्स:

यूक्रेन के डोनेट्स्क पर रूसी सेना के हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए।

बुधवार को खार्किव पर रूस की गोलीबारी में एक बच्चे की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट यूक्रेन को हैवी वेपन्स भेजने का विचार कर रहे हैं।

यूक्रेनी सेना ने मार गिराई रूसी मिसाइल:

यूक्रेनी वायु रक्षा ने कीव में रूसी मिसाइल को मार गिराया। इस मिसाइल के टुकड़े पास के गांव से बरामद किए गए हैं। शहर के मेयर ने बताया कि इस हमले में न तो कोई मारा गया हैं और न ही कोई घायल हुआ हैं। वहीं, सेंट्रल डीनिप्रो पर रूसी हमले में रेल्वे इन्फ्रास्ट्रक्चर डैमेज हो गया।

अजोवस्टल स्टील प्लांट में रूस की बमबारी, 200 फंसे, इनमें 30 बच्चे भी:

यूक्रेन के मारियुपोल स्थित अजोवस्टल स्टील प्लांट पर बुधवार को रूस ने भारी बमबारी की। यहां 200 से ज्यादा लोग अब भी फंसे हैं। इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी सांसद कीरा रुडिक ने बताया कि स्टील प्लांट से निकाले गए 156 लोगों को बसों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *