नई दिल्ली: मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि किसानों के हित की बात हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए और शायद हमारी तपस्या में कमी रही। भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था। हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। मोदी सरकार के इस कदम पर नेताओं की लगातार टिप्पणियां आ रही है। इसी सिलसिले में शिवसेना सेना संजय राउत ने राकेश टिकैत से कहा है कि उन्हें पीएम मोदी की बात पर भरोसा करना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि किसान इस देश का अन्नदाता है। आप उनके साथ इस तरह से बर्ताव नहीं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बात मान ली है। मैं उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। संजय राउत ने कहा कि विपक्षी दलों की इस मुद्दे पर जो एकता रही है वह आने वाले दिनों में गुल खिलाएगी। लखीमपुर खीरी में कुचल दिया गया और हरियाणा में गोली चलाई गई। पर किसान डटे रहे और अब सरकार को पीछे हटना पड़ा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO- PM Modi ने की तीनों नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा, बताई वजह
गौरतलब है कि राकेश टिकैत के अब भी आंदोलन जारी रखने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि पीएम नरेंद मोदी के ऐलान पर विश्वास करना चाहिए। वापसी की बात तो अब औपचारिक ही रह गई है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मोदी सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े। इससे पहले केंद्र सरकार को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेना पड़ा था।