प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे Satyendar Jain के घर सहित 7 ठिकानों पर छापा मारा। सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज हैं और वे 9 जून तक ED की हिरासत में हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में जैन के घरों और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं। 57 साल के जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया। जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ का काला धन भी ट्रांसफर किया।
क्यों गिरफ्तार हुए मंत्री Satyendar Jain:
सत्येंद्र जैन को ED ने अगस्त 2017 में उनके खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस के तहत अरेस्ट किया हैं। पिछले महीने ED ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 2018 में भी इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी।
जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जैन:
सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी की बड़ी वजह यह भी सामने आई हैं कि वो ED को जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। मामले से जुड़ी जानकारियां जांच एजेंसी से छुपा रहे थे। इस मामले को चलते करीब आठ साल हो गए हैं। सत्येंद्र के हिरासत में जाने के बाद उनका सारा प्रभार डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया हैं।