विजय माल्या पर SC सख्त, सुनाई 4 महीने की सजा और लगाया जुर्माना

SC strict on Vijay Mallya, sentenced to 4 months and fined

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने विजय माल्या को आवमानना मामले में 04 महीने की सजा सुनाई है। इसके साथ दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। माल्या को संपत्ति का सही ब्यौरा ना देने के लिए साल 2017 में अदालत के आदेशों की अवहेलना का दोषी माना गया था।

Supreme-Court

कोर्ट ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को अवमानना मामले में चार महीने की सजा सुनाई है। इसके साथ दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने जुर्माना ना चुकाने पर 02 महीने की अतिरिक्त कैद की सजा भी सुनाई है। अलावा इसके विदेश में ट्रांसफर किए गए 40 मिलियन डॉलर चार हफ्ते में चुकाने के लिए भी आदेश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अदालत के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 04 करोड़ डॉलर हस्तांतरित करने के लिए अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था। कोर्ट के इस फैसले पर माल्या की ओर से दाखिल पुनर्विचार याचिका भी सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। कोर्ट ने 10 फरवरी को विजय माल्या को अपने खिलाफ अवमानना केस में व्यक्तिगत रूप से या वकील के जरिए पेश होने के लिए दो सप्ताह का आखिरी मौका दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *