Sholay.com के मालिक पर 25 लाख का जुर्माना: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- ‘शोले’ आईकॉनिक फिल्म, इसका टाइटल आम इस्तेमाल के लिए नहीं

Sholay

नई दिल्ली: ‘शोले’ को भारतीय सिनेमा के इतिहास की एक आईकॉनिक फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यह फिल्म अपने आप में एक मील का पत्थर हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने Sholay नाम से अपना बिजनेस चलाने वाले एक शख्स पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया हैं। शोले फिल्म के निर्माताओं ने इस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ट्रेडमार्क मुकदमे की सुनवाई कर रही थीं, जिसमें तर्क दिया गया था कि फिल्मों और उनके टाइटल को ट्रेडमार्क कानून के तहत मान्यता दी जा सकती हैं। जस्टिस सिंह ने इस तर्क को सही ठहराया हैं।

Sholay

फिल्म निर्माताओं ने एक शख्स पर दर्ज किया मुकदमा:

शोले फिल्म के निर्माताओं ने आरोप लगाया था कि एक व्यापारी ने कई उल्लंघन करते हुए शोले नाम से डोमेन नेम रजिस्टर कराया, शोले नाम से मैगजीन पब्लिश कराई और फिल्म की तस्वीरों वाली चीजों की बिक्री की। व्यापारी ने Sholay.com नाम से एक वेबसाइट बनाई थी, जिसे अमेरिका में रजिस्टर किया गया था।

Sholay आम शब्द नहीं:

कोर्ट का कहना हैं कि शोले आइकॉनिक फिल्म का नाम हैं, इसलिए इसे सुरक्षित रखना और इस नाम के गलत इस्तेमाल को रोकना जरूरी हैं। हाईकोर्ट ने कहा हैं कि शोले जैसे टाइटल आम शब्द कहलाए जाने की सीमा को पार गए हैं। इसलिए बिजनेसमैन को शोले फिल्म के निर्माताओं- शोले मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड- को 25 लाख रुपए देने होंगे। इसके लिए कोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष को 3 महीने का समय दिया हैं।

Sholay

शोले भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक:

कोर्ट ने कहा कि ‘शोले’ नाम से वेबसाइट बनाना और उस पर शोले की ही DVD समेत कई उत्पाद बेचना साफ तौर पर बदनीयती हैं। अगर कोई फिल्म देश की कई पीढ़ियों के बीच लोकप्रिय रही हैं, तो वह शोले हैं। इस फिल्म के किरदार, डायलॉग, सेटिंग और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन अभूतपूर्व हैं। इसमें कोई शक नहीं हैं कि शोले भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी, रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फिल्मों में से एक हैं। इसलिए शोले नाम को खास प्रोटेक्शन दिया हैं। कोर्ट ने यह फैसला 23 मई को सुनाया।

इसे भी पढ़े: 5 साल के बाद शो में दयाबेन की हो रही हैं वापसी, प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया कंफर्म

बिजनेसमैन का आरोप- पैसा वसूलने के लिए किया गया केस:

प्रतिवादी पक्ष ने तर्क दिया कि फिल्म का टाइटल प्रोटेक्शन के लिए मान्य नहीं हैं और इंटरनेट के दौर में तो कंफ्यूजन की कोई जगह ही नहीं होनी चाहिए। ‘शोले’ शब्द तो डिक्शनरी में भी शामिल हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे वसूलने के लिए यह केस दर्ज किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *