नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस अभी तक सारे जरूरी सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई हैं। हत्याकांड से जुड़े हर अहम सवालों के जवाब, और सबूतों को एकत्रित करने के लिए पुलिस ने हत्यारोपी आफताब पूनावाला को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया। राहत की बात रही कि पुलिस को आफताब की पांच दिन की रिमांड मिल गई हैं। आफताब की कस्टडी मिलने के बाद पुलिस अब सभी अनसुलझे सवालों के जवाब ढूंढने की पूरी कोशिश करेगी।
हत्या के सही-सही कारणों से लेकर शव के 35 टुकड़े करने से लेकर कैसे इतने दिनों तक मर्डर केस का छुपाए रखा, इन सभी सवालों के सटीक जवाब मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो आफताब बहुत ही चालाकी से पुलिस के सवालों का जबाव देते हुए जांच एसेंसी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा हैं।
श्रद्धा मर्डर केस से अनसुलझे सवाल
श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने के लिए नहीं मिला औजार
श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या करने के बाद आफताब ने उसके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था। सूत्रों के मुताबिक बाथरूम में लेजाकर शव के टुकड़े करने के बाद आफताब ने कैमिकल से खून के दाग भी साफ किए थे। पुलिस जांच में अभी तक शव के टुकड़े करने के लिए आफताब द्वारा इस्तेमाल किए गए औजार की बारामदगी नहीं हो सकी हैं। ऐसे में केस को मजबूत करने के लिए पुलिस की मुश्किल जरूर बढ़ सकती हैं।
मर्डर और शव के टुकड़े करते वक्त खून से सने कपड़े कहां गए?
आफताब द्वारा श्रद्धा मर्डर करने के बाद उसके शव के टुकड़े आफताब कई दिनों तक करता रहा था। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मानना है कि ऐसे करते वक्त पूरे घर में खून ही खून हो गया होगा। अब सवाल यह उठ रहा हैं कि खून से सने श्रद्धा, और आफताब के कपड़े आखिरकार कहां हैं? पुलिस सूत्रों बताते हैं कि आफताब का कहना हैं कि उसने कपड़ों को कूड़े की गाड़ी में फेंक दिया था। अगर आफताब की यह बात सच हैं तो पुलिस की एक बार फिर मुश्किल बढ़ना लगभग तय माना जा रहा हैं।
श्रद्धा के मोबाइल फोन की बरामदगी जरूरी
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी आफताब का दावा हैं कि उसके मर्डर के बाद श्रद्धा का मोबाइल फोन फेंक दिया था, वह उसके सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल लगातार कर रहा था। पुलिस का दावा हैं कि श्रद्धा, और आफताब के कॉल डिटेल से जांच एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं। श्रद्धा की हत्या के राज को छुपाने के लिए आफताब श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट धड़ल्ले से इस्तेमाल करता रहा। यही नहीं, सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए श्रद्धा जिंदा हैं, आफताब ने कई पोस्ट भी किए। यहां तक की आफताब ने क्रेडिट कार्ड का भी बिल जमा कर दिया था।
6 महीने तक कैसे छुपाया श्रद्धा का मर्डर
पुलिस सूत्र हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई। पुलिस इस बात से भी हैरान हैं कि आखिरकार हत्यारोपी आफताब ने 06 महीने तक यह राज कैसे छुपाए रखा। पूछताछ के दौरान आफताब का रवैया बहुत ही अलग था। मर्डर करने का आरोप झेल रहे आफताब जांच एजेंसी से बिल्कुल ही नॉर्मल तरीके से बात कर रहा था।
श्रद्धा के बैंक खातों में कितने रुपयों की लगाई सेंध
श्रद्धा हत्याकांड में एक के बाद एक हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में यह बात सामने आई हैं कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने उसके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगाई। सूत्रों के हवाले से पता चला हैं कि हत्यारोपी आफताब ने उसके बैंक खाते से 54 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। आफताब ने पुलिस को बताया था कि 22 मई को श्रद्धा घर छोड़कर जा चुकी हैं। जांच में यह बात समाने आई कि 26 मई को उसके एकाउंट से रुपये आफताब के एकाउंट में ट्रांसफर हुए।
क्या पहले भी किया हैं कोई मर्डर?
पुलिस पूछताछ के दौरान भी आफताब पुलिसकर्मियों से आंखों में आखें डाल कर हर सवालों का जवाब दे रहा था। जांच एजेंसी के सवालों के बौछारों के बीच आफताब के एक झूठ ने उसकी पोल खोल कर रख दी। हत्यारोपी आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के टुकड़े कर जंगल में धीरे-धीरे फेंकता रहता थ। करीब-करीब 06 महीने बाद नवंबर में हत्या के राज से पर्दा उठा। मर्डर और शव के टुकड़े करने के बाद आफताब एक अन्य लड़की को भी अपने फ्लैट में लेकर आया था। पुलिस अब आफताब के कई सालों का रिकॉर्ड जांचने में लगी हुई हैं।
आफताब को लेकर हिमाचल भी जाएगी पुलिस
वकीलों के भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच कोर्ट ने हत्यारोपी की रिमांड को मंजूर कर दिया हैं। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो आफताब को हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि श्रद्धा और आफताब के बीच हिमाचल प्रदेश के टूर के दौरान झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद ही आफताब ने श्रद्धा के मर्डश्र करने का मूड बना लिया था।
आफताब के दिल में और कितने राज, नार्को टेस्ट की इजाजत
श्रद्धा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट करने को अदालत से मंजूरी मिल गई हैं। महिला मित्र की हत्या के आरोपी के नार्को टेस्ट के लिए साकेत अदालत ने दिल्ली पुलिस को हरी झंडी दे दी हैं। जिसके बाद अब इस पूरे हत्याकांड का सच पुलिस आफताब से उगलवाएगी। पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए हत्यारोपी आफताब हिंदी की जगह अंग्रेजी भाषा में जवाब दे रहा हैं। आफताब के इन सभी दांवपेंचों से निपटने के लिए पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में आवेदन किया था।