29 सालों का सूखा नहीं हुआ खत्म: साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

South Africa India

केपटाउन: केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को 7 विकेट से हरा दिया हैं। अफ्रीका के सामने 212 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत के साथ ही एल्गर एंड कंपनी ने टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया हैं। इस मैदान पर केवल चौथी बार किसी टीम ने 200+ का टारगेट चेज किया हैं।

29 साल का सूखा बरकरार:

टीम इंडिया को इस बार अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था। सेंचुरियन टेस्ट जीतकर टीम ने इस बात को सही साबित भी किया, लेकिन इसके बाद जोहान्सबर्ग और केपटाउन में टीम मिली हार के चलते टीम सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी। 1992 में भारत ने पहली बार अफ्रीका का दौरा किया था और अभी तक पिछले 30 सालों में वहां एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया हैं।

पीटरसन ने के लिए यादगार सीरीज:

South Africa India

अफ्रीका की जीत में कीगन पीटरसन का बल्ला जमकर बोला। पहली पारी में 72 रन बनाने के अलावा दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 82 रन देखने को मिले। यह सीरीज इस युवा खिलाड़ी के लिए बहुत शानदार रही। छह पारियों में उन्होंने तीन फिफ्टी लगाई और 46 की औसत से 276 रन जोड़े। पीटरसन इस सीरीज के टॉप स्कोरर भी रहे।

फिर नाखुश हुए कैप्टन कोहली:

37वें ओवर के दौरान फिर से एक बार DRS चर्चा का कारण रहा। दरअसल, 37वां ओवर मोहम्मद शमी कर रहे थे और पहली ही गेंद पर वान डेर डूसेन के खिलाफ कीपर कैच की अपील हुई। टीम इंडिया ने रिव्यू लिया। रीप्ले में नजर आया कि बल्ला जमीन पर लगा था और अल्ट्रा-एज ने इस बात की पुष्टि की। अंपायर का फैसला सही माना गया और डूसेन नॉटआउट रहे। इसके बाद कप्तान कोहली नाखुश नजर आए और फील्ड अंपायर मराय इरास्मस से कुछ बातचीत भी की। बाद में विराट रैसी वान डेर डूसेन से भी कुछ बात करते नजर आए। कोहली ने डूसेन से कहा- तुम अपने से 5 साल छोटे प्लेयर को स्लेज करते हो।

पुजारा ने छोड़ा आसान कैच:

South Africa India

40वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने कीगन पीटरनस का बहुत ही आसान सा कैच टपका दिया। पीटरसन के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और गई पुजारा के पास गई। गेंद पुजारा के दोनों हाथ पर लगी, लेकिन वह उसे लपक नहीं पाए। उस समय अफ्रीका का स्कोर 129/2 और पीटरसन 58 पर खेल रहे थे।

अफ्रीका के ओपनर्स लौटे पवेलियन:

टारगेट का पीछा करते हुए सा. अफ्रीका का पहला विकेट 23 के स्कोर पर गिरा। एडेन मार्करम 16 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान डीन एल्गर और पीटरसन ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़ टीम को मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। इस साझेदारी पर ब्रेक जसप्रीत बुमराह ने एल्गर (30) को आउट कर लगाया।

कीगन पीटरसन से होगी साउथ अफ्रीका को उम्मीद:

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में कीगन पीटरसन ने कमाल की बल्लेबाजी की हैं। वो अभी 48 रनों पर नाबाद हैं। टीम इंडिया चाहेगी की ये खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाए। कीगन पीटरसन इस सीरीज में सभी को खासा प्रभावित किया हैं। वो पूरी सीरीज में बहुत ही सुलझे हुए बल्लेबाज नजर आए हैं। 48 रनों की पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने दिखाया की कब आक्रमण करना हैं और कब डिफेंस।

इसे भी पढ़े: भारत Vs साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट: कोहली और पंत ने संभाली भारतीय पारी, स्कोर 148/4, टीम इंडिया की लीड 160 के पार

रहाणे-पुजारा का फ्लॉप फॉर्म जारी:

South Africa India

भारत की दूसरी पारी में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। तीसरे दिन की शुरुआत में पुजारा और रहाणे से बहुत उम्मीद थी। दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। लेग गली पर कीगन पीटरसन ने पुजारा का बहुत ही कमाल का कैच पकड़ा। अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे भी 1 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *