01
Dec
रोम: अमेरिका के हवाई द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी (Volcano) मौउना लोआ हाल में फट पड़ा। विस्फोट के कई दिनों बाद भी लावा बह रहा हैं। आसपास आबादी न होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, हमेशा ऐसा नहीं होता। आज से लगभग 19 सौ साल पहले इटली में फटे ज्लावामुखी ने एक पूरे शहर को खत्म कर दिया। हंसते-खेलते, बात करते, घर के काम करते, और बाजार में खरीददारी करते लोगों पर से लावा गुजरा और जो जहां था, वहीं खत्म हो गया। बस, एक बात अलग थी। लोग राख नहीं बने, बल्कि कांच की मूर्तियों…