05
Sep
नई दिल्ली: प्रो स्पोर्टस लीग द्वारा 18 सितम्बर को होगी दिल्ली में राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग खेल प्रतियोगिता (National Bodybuilding sports competition) नदीम खान नई दिल्ली प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा दिनांक 18 सितम्बर, 2022 को दिल्ली के शाह ऑडोटोरियम (राज्यपाल हाउस सिविल लाइंस) में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत वर्ष से करीब 200 पुरुष महिला जुनियर, सीनियर कैटेगरी में भाग लेंगे। इस आयोजन में फिटनेस इंडस्ट्री से खिलाड़ी, कोच, खेल परमोटर आदि को भी सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में विजेता खिलाड़ियों को मेटल की ट्राफी मैडल, और नकद पुरस्कार, स्पोर्ट्स किट आदि से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी…