19
Nov
नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 357 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 05 साल के व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध (CAMC) के साथ हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से जगुआर विमान (Jaguar Aircraft) के लिए दो फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिम्युलेटर (FBFMS) खरीदने का अनुबंध किया है। यह सिमुलेटर जामनगर और गोरखपुर वायुसेना स्टेशनों में स्थापित किए जाएंगे। भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत रक्षा क्षेत्र में उन्नत अत्याधुनिक तकनीकों और प्रणालियों को स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्माण करने की अपनी शक्ति में लगातार बढ़ रहा है। HAL द्वारा फिक्स्ड बेस फुल मिशन सिम्युलेटर (FBFMS) का…