10
Dec
चेन्नई: तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन मैंडूस (Mandus Cyclone) अब दक्षिण आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ गया हैं। राज्य से जाते-जाते मैंडूस ने भारी तबाही मचाई। कई जिलों में तेज आंधी की वजह से सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए। चेन्नई के टी नगर इलाके में मोटी दीवार गिरने से 03 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भारी बारिश से कई जिलों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। कुछ हिस्सों अभी भी बारिश जारी हैं। शुक्रवार देर रात साइक्लोन मामल्लापुरम तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। https://twitter.com/ANI/status/1601417343648681984 मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 13 जिलों…