15
Jul
नई दिल्ली: देश में आज (शुक्रवार) से 18 साल से 59 साल के लोगों को free booster डोज (Booster Dose) मिलेगी। जहां एक और भारत कुल वैक्सीनेशन का 200 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रहा है तो वहीं अगले 75 दिनों तक सभी लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर भी अभियान शुरू कर चुका है। भारत ने इस अभियान का आगाज आज ही से किया है। ऐसे में व्यस्क सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में जाकर एहतियाती वैक्सीन लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पहले से ही मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही…