12
Oct
उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार रात जब उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए परिसर 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया, तो चारों ओर इसी जयघोष की गूंज सुनाई दी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रक्षा सूत्र (कलावा) बनाए गए 15 फीट ऊंचे शिवलिंग की प्रतिकृति से मोदी ने रिमोट से जैसे अनावरण किया, अध्यात्म का यह नया आंगन आज से सभी के लिए खुल गया। 'महाकाल लोक' के लोकार्पण के बाद PM मोदी ने सभा में भाषण की शुरुआत 'महाकाल महादेव, महाकाल महाप्रभु, महाकाल महारुद्र, महाकाल नमोस्तुते …' के साथ की। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में लौकिक कुछ…