07
Nov
नई दिल्ली: भारतीय सेना के कमांडरों (Army Commanders) का पांच दिवसीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। ये सम्मेलन 07 से 11 नवंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय सम्मेलन में पाकिस्तान-चीन से लगी सीमा समेत राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा करने के साथ ही उन उपायों पर भी मंथन किया जाएगा जिससे देश की 13 लाख सैनिकों वाली मजबूत सेना की युद्ध क्षमता को बढ़ाया जा सके। सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 नवंबर को सेना के कमांडरों को संबोधित करने और उनसे बातचीत करेगें। क्या है सैन्य कमांडर सम्मेलन https://twitter.com/airnewsalerts/status/1589534750007779329 सैन्य कमांडर सम्मेलन…