06
Aug
हिरोशिमा: उस दिन कैलेण्डर पर तारीख थी 6 अगस्त, 1945। जापान के हिरोशिमा का आसमान साफ था, कोई बादल नहीं था। हिरोशिमा के लोगों के लिए ये हर सुबह जैसी ही थी। लोग अपने रोजमर्रा के कामों को निपटा रहे थे, इस बात से अंजान कि वहाँ सब कुछ चंद पलों में ही खत्म होने वाला हैं। इतिहास तो लिखा जाना अभी भी बाकी था लेकिन इसकी इबारत तैयार थी। अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन एक बेहद गोपनीय अभियान में जापान पर परमाणु बम गिराए जाने को मंजूरी दे चुके थे। रात या कह लें कि सुबह के 2…