10
Jan
मुंबई: 02 ऑस्कर, 02 ग्रैमी और दर्जनों अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (A R Rahman) ने 6 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन मना चुके हैं। आज दुनियाभर में अपने हुनर से नाम कमाने वाले एआर रहमान का बचपन बेहद गरीबी और पिता की नामौजूदगी में मुश्किल रहा। 09 साल की उम्र में पिता के गुजरने के बाद आर्थिक जिम्मेदारी उठाई। जिम्मेदारियां ऐसी कि कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। वहीं, एक समय ऐसा भी रहा जब ए.आर. रहमान को आत्महत्या करने का ख्याल आता था। मजबूरी से शुरू हुआ म्यूजिकल सफर उन्हें कामयाबी की राह पर…