09
Feb
चंडीगढ़: हरियाणा में 8 फरवरी को कोरोना corona के नए 1303 केस सामने आए हैं, जबकि ओमिक्रॉन के 94 केस मिले। इससे पहले ओमिक्रॉन के 15 केस 4 फरवरी को मिले थे। कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस active cases 10199 रह गए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 32695 कोरोना सैंपल लिए। रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 5. 54 प्रतिशत हैं। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10433 तक पहुंच गई हैं। फरवरी महीने में 8 दिनों में कुल 128 मौत हुई हैं। गुरुग्राम में हैं अब…