13
Oct
अमेरिका: अमेरिका के एरिजोना (Arizona) स्थित स्कॉट्सडेल में कुछ लोगों के लिए समय और मौत रुकी हुई हैं। न इनका। समय बीतेगा। न ही मौत आएगी, क्योंकि ये अपने शरीर और दिमाग को तरल नाइट्रोजन (Liquid Nitrogen) में रखवा चुके हैं। ताकि भविष्य में फिर से जिंदा हो सकें. यह प्रोजेक्ट लेकर आया हैं अलकोर लाइफ एक्सटेंशन फाउंडेशन (Alcor Life Extension Foundation)। https://twitter.com/ReutersScience/status/1580252352329961472 अलकोर फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव मैक्स मोर ने कहा कि असल में इस प्रोजेक्ट का मकसद कुछ और हैं। ये सिर्फ वापस जिंदा होने के लिए नहीं हैं। अभी जिन बीमारियों का इलाज नहीं उन बीमारियों का…