22
Mar
नई दिल्ली: भारत तटीय सीमाओं की निगरानी के लिए नई तकनीकों को अपना रहा है। इसी क्रम में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए दूसरी एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट 'एंड्रोथ' मंगलवार को हुगली नदी में लॉन्च की गई। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स भारतीय नौसेना के लिए आठ वाटर क्राफ्ट का निर्माण कर रहा है। ये 'साइलेंट हंटर्स' भारतीय नौसेना को सौंप दिए जाने पर तटीय सीमाओं पर दुश्मनों की पनडुब्बियों का पता लगाने में आसानी होगी। एंटी-सबमरीन वारफेयर 'एंड्रोथ' नौसेना पश्चिम कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की अध्यक्षता में जहाज ने हुगली नदी…