30
Dec
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की 2 नई वैक्सीन (new vaccines) और एक एंटी-वायरल (anti-viral)ड्रग के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो वैक्सीन - कोर्बेवैक्स, कोवोवैक्स और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी हैं। 2 नई वैक्सीन को मंजूरी के बाद देश में कोरोना वैक्सीन की संख्या 8 हो गई हैं। कोर्बेवैक्स वैक्सीन ये एक प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन हैं, जिसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई ने बनाया हैं। यह प्रोटीन बेस्ड देश की पहली और देश में ही विकसित तीसरी वैक्सीन हैं। प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन का…