कोरोना से लड़ने को दो नई वैक्सीन और एक एंटीवायरल दवा को मंजूरी: जानिए कितनी बेहतर और सेफ

new vaccines anti-viral

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की 2 नई वैक्सीन (new vaccines) और एक एंटी-वायरल (anti-viral)ड्रग के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो वैक्सीन – कोर्बेवैक्स, कोवोवैक्स और एंटी-वायरल ड्रग मोलनुपिराविर के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी हैं। 2 नई वैक्सीन को मंजूरी के बाद देश में कोरोना वैक्सीन की संख्या 8 हो गई हैं।

कोर्बेवैक्स वैक्सीन

ये एक प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन हैं, जिसे हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई ने बनाया हैं। यह प्रोटीन बेस्ड देश की पहली और देश में ही विकसित तीसरी वैक्सीन हैं। प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन का मतलब हैं कि ये पूरे वायरस के बजाय उसके एक हिस्से का इस्तेमाल कर इम्यून रिस्पॉन्स जेनरेट करता हैं।

इस वैक्सीन में कोरोना वायरस के ही S प्रोटीन का इस्तेमाल होता हैं। जैसे ही वैक्सीन के जरिए ये S प्रोटीन बॉडी में एंटर करता हैं बॉडी का इम्यून सिस्टम एक्टिवेट हो जाता हैं। इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई ने टेक्सस चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के टीका विकास केंद्र के साथ मिलकर बनाया हैं।

ट्रायल में कितनी कारगर रही?

बायोलॉजिकल ई ने देशभर की 33 से ज्यादा साइट पर 3 हजार से ज्यादा लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया हैं। ट्रायल के नतीजों में सामने आया हैं कि डेल्टा स्ट्रेन के खिलाफ सिम्पटमैटिक इंफेक्शन रोकने में वैक्सीन 80% से ज्यादा कारगर हैं। यह वैक्सीन दो डोज में आएगी और 2 से 8 डिग्री सेल्सियस रेफ्रिजिरेटेड तापमान पर स्टोर की जा सकेगी।

कोवोवैक्स वैक्सीन

इसे अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने बनाया हैं। भारत में इसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवोवैक्स नाम से बना रही हैं। ये भी एक प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन ही हैं लेकिन इसमें नैनोपार्टिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं।

इसमें वायरस के ऐसे स्पाइक प्रोटीन को बनाया जाता हैं, जो आपको बीमार नहीं करते। बाद में इसे वायरस की तरह नैनोपार्टिकल के रूप में असेंबल कर लिया जाता हैं। 20 दिसंबर को WHO ने कोवोवैक्स को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी हैं।

ट्रायल में कितनी कारगर रही?

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा हैं कि वैक्सीन की इफेक्टिवनेस पता करने के लिए फेज-3 के दो अलग-अलग ट्रायल किए गए हैं। ब्रिटेन में किए गए ट्रायल में वैक्सीन कोरोना के ओरिजिनल स्ट्रेन पर 96.4%. अल्फा पर 86.3% और ओवरऑल 89.7% इफेक्टिव रही हैं।

अमेरिका और मैक्सिको में किए गए ट्रायल में वैक्सीन की एफिकेसी 90.4% रही हैं। कोरोना से गंभीर और सामान्य लक्षणों को रोकने में वैक्सीन 100% कारगर रही हैं।

इसे भी पढ़े: दिल्ली में ओमिक्रॉन के चलते क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर रोक, 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट-सिनेमाघर

मोलनुपिराविर एंटीवायरल दवा

मोलनुपिराविर वैक्सीन नहीं बल्कि एक ओरल ड्रग हैं। इसे फार्मा कंपनी मर्क और रिजबैक ने मिलकर बनाया हैं। पहले इस दवा को सर्दी-जुकाम के मरीजों के लिए बनाया गया था। फिलहाल कुछ मोडिफिकेशन के साथ इसका इस्तेमाल कोरोना मरीजों पर भी किया जा रहा हैं। इसे कोरोना से संक्रमित 18 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर मरीजों को दिया जाएगा।

मोलनुपिराविर दवा वायरस के जेनेटिक कोड में गड़बड़ी कर उसकी फोटोकॉपी होने से रोकती हैं। ये गोलियों का एक कोर्स होगा। माना जा रहा हैं कि 800 mg की दवाओं को 5 दिन तक दिन में 2 बार दिया जाएगा। भारत में इसे 13 फार्मा कंपनियां मिलकर बनाएंगी। उम्मीद हैं कि हफ्ते भर के अंदर ये उपलब्ध हो सकती हैं।

ट्रायल में कितनी कारगर रही?

फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन में इसका इस्तेमाल किया जा रहा हैं। ब्रिटेन ने 4 दिसंबर को इस दवा को मंजूरी दी थी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एजेंसियों ने कहा हैं कि मरीजों पर ये सेफ और इफेक्टिव हैं। वहीं, अमेरिका ने फिलहाल केवल 5 दिन तक ही इसको डोज देने का फैसला लिया हैं।

भारत में केवल उन्हीं मरीजों को मोलनुपिराविर दी जाएगी जिनका ऑक्सीजन लेवल 93% से ज्यादा हैं और जिन्हें गंभीर लक्षण होने का खतरा हैं। बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के ये नहीं दी जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *