13
Jul
नई दिल्ली: देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को corona booster डोज मुफ्त मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त हैं, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता हैं। https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1547181107027709953 इधर, देश में मंगलवार को 16,107 नए कोरोना केस सामने आए हैं। यह पिछले दिन की तुलना में 5,392 ज्यादा हैं। इस दौरान मौतों की संख्या…