CBI करेगी सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच

CBI करेगी सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच

नई दिल्ली: गोवा में हाई प्रोफाइल सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मौत मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जांच की सिफारिश कर दी हैं। इससे पहले गोवा के सीएम ने भी सीबीआई जांच की बात कही थी। वहीं सोनाली फोगाट का परिवार भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। रविवार को हिसार की एक धर्मशाला में इसी मांग को लेकर एक खाप पंचायत भी बुलाई गई थी जिसमें फोगाट की बेटी यशोधरा भी पहुंची थीं। https://twitter.com/ANI/status/1569284711243218945 हरियाणा सरकार ने की थी यह मांग सोनाली फोगाट मामले की जांच गोवा पुलिस कर रही थी।…
Read More