02
Nov
नई दिल्ली: दिवाली त्योहार से पहले, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 2,800 दमकल कर्मियों (Firefighters) को तैनात करके पर्याप्त तैयारी की है, सोमवार को कहा अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अलावा इसके, 64 फायर स्टेशनों के अलावा, डीएफएस ने आग लगने से सम्बंधित कॉलों को संभालने के लिए 30 फायर पोस्ट भी स्थापित किए हैं। इसे भी पढ़ें: 2013 पटना गांधी मैदान Serial Blast केस में 4 को सजा-ए-मौत अतुल गर्ग (निदेशक) ने कहा कि हमने दिवाली त्योहार के दौरान आग की कॉल को संभालने के लिए व्यापक तैयारी की है। दिवाली पर लगभग 2,800 दमकलकर्मी…