05
Dec
नई दिल्ली (न्यूजसिटीज डेस्क): ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे आमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को जान जाने का डर सता रहा है। मस्क ने दावा किया कि उनके साथ कुछ बुरा होने या यहां तक कि गोली मारने तक का जोखिम है। ट्विटर स्पेस पर दो घंटे की लंबी ऑडियो चैट में मस्क ने कहा कि वह निश्चित रूप से अब किसी भी खुली कार में यात्रा नहीं करेंगे। एलन मस्क ने कहा कि सच कहूं तो मेरे साथ कुछ बुरा होने या यहां तक कि सचमुच गोली मारे जाने का बड़ा जोखिम है। उन्होंने कहा…