24
Mar
नई दिल्ली: हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस Miley Cyrus के विमान की खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी माइली म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पराग्वे जा रही थीं, लेकिन बीच में ही उनका विमान आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी माइली ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। https://twitter.com/MileyCyrus/status/1506532799423078402 सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी जानकारी: माइली साइरस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'यह वीडियो उस समय का हैं, जब मेरा प्लेन आसमानी बिजली की चपेट में आ गया था।' उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की हैं।…